दुर्गापुरा नमोकार महिला किट्टी ग्रुप द्वारा धार्मिक यात्रा का आयोजन ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमति सुमति अजमेरा के संयोजन व डां शान्ति जैन ” मणि ” के निर्देशन में किया गया। सभी महिलायें दुर्गापुरा जैन मंदिरजी में सुबह एकत्रित होकर अभिषेक व शान्तिधारा देखकर बस से रवाना हुई। सबसे पहले खण्डेला ग्राम में पहुंच कर दिगम्बर जैन मंदिरजी के तीन मंजिले मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की बडी खडगासन प्रतिमा के दर्शन किये,पूजन भजन किया व नीचे आकर मानस्तम्भ के दर्शन किए व फिर धोद के लिए रवाना हो गये।धोद ग्राम में कांच के मंदिर के दर्शन किए व दोमंजिली धर्मशाला देखी , कार्यक्रम में लहरिया उत्सव मनाया कर भोजन किया।यह बहुत विशाल जिन मंदिर हैं। बाद में प्रसिद्ध धाम रेवासा के लिए रवाना हुये।रेवासा में मूलनायक आदिनाथ भगवान हैं व अतिशयकारी प्रतिमा सुमतिनाथ भगवान की है।यहां जलपान किया व नसिंयां तथा वात्सल्य धाम भी देखा व बच्चों के लिए कुछ आर्थिक सहयोग भी किया। फिर खाटूश्यामजी गये। वंहां दिगम्बर जैन मंदिरजी का नवीन दो मंजिला मंदिर देखा व खाटूश्यामजी का भी मंदिर देखा तथा सायंकाल का भोजन किया व सीधे जयपुर आ गये।डां शान्ति जैन “मणि” ने सभी का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान