दुर्गापुर जयपुर चंद्र प्रभु जैन मंदिर में मंगलाचरण की भव्य प्रस्तुति दी

0
4

दुर्गापुर जयपुर चंद्र प्रभु जैन मंदिर में
मंगलाचरण की भव्य प्रस्तुति दी
रविवार 14 सितंबर 2025
दुर्गापुरा जैन मंदिर तीन-तीन आर्यिका गणिनी सरस्वती माता
आर्यिका अनंत मति माता आर्यिका महोत्सव मति माता जैन गजट संवाददात महावीर सरावगी नैनवा लिए मंगलाचरण की भव्य प्रस्तुति
1008 चंद्र प्रभु भगवान के धर्म सभा में दीप प्रज्वलित का धर्म सभा प्रारंभ हुई
दुर्गापुर समिति के राजेंद्र जैन काला
द्वारा
आर्यिका अनन्तमती माताजी ने
धर्म सभा को बताया कि संसार की सारी क्रियाएं में मनुष्य इतना उलझ गया उसे भगवान के लिए समय नहीं निकाल पा रहा जहां खाने की वस्तुएं मिलती है वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है आज के लोग भोगों के पीछे ही दौड़ रहे हैं लोगों को त्याग कर धर्म से जुड़ना ही माता ने पुण्य बताया
सोना एक धातु है केवल आभूषण बनाकर पहने जाते हैं और धर्म के पुण्य से आभूषण जीवन भर वह आप पहन लो इस संसार के लोग तुम्हें जीवित और संसार से जाने के बाद भी तुम्हारे धर्म के आभूषणों को याद करके कहेंगे वह धर्मात्मा पुरुष था जैन धर्म के लिए बहुत कुछ त्याग करके गया है वह बातें एक विशाल के रूप में लोग याद रखेंगे
आभूषण तो एक दिन नश्वरता को प्राप्त हो जाएंगे लेकिन तुम्हारा धर्म जीवन भर तुम्हारे साथ रहेगा
नैनवा जिला बूंदी के आए महावीर सरावगी की को माता ने अपना आशीष दिया कहा
जीवन भर आपकी कलम जैन साधुओं के समाचारों से प्रकाशित करने में संबलता प्राप्त हो

गुरु माता ने उद्बोधन में बताया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here