दुर्गापुर चंद्र प्रभ मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रीजी की वेदियों में लगाये चंवर
फागी संवाददाता
17 जनवरी
दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्र प्रभ जी दुर्गापुरा में आज श्रावक-श्राविकाओं ने मंदिरजी की दायें व बायें तरफ की वेदियों में चंवर लगाकर अक्षय पुण्य अर्जित किया कार्यक्रम में समिति के अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी डॉक्टर मणी जैन ने बताया की यह कार्य गणिनी आर्यिका105 पूज्य सरस्वती माताजी की प्रेरणा व मंदिर कमेटी की सहमति से लगाये गये।इस कार्य में तीर्थंकर ग्रुप के सदस्यों ने भी खुलकर सहयोग किया मौका 1008 भगवान आदिनाथ के मोक्षकल्याणक का।इससे पूर्व माताजी ससंघ के सानिध्य में सर्वप्रथम मंदिर जी में भगवान आदिनाथ का अभिषेक व शान्तिधारा हुई, कार्यक्रम में सरस्वति माताजी ने बडी शान्तिधारा बोली व रिद्धि मंञों का उच्चारण किया।बाद में भगवान आदिनाथ के1008नामों से कलशाभिषेक व अर्घ्य समर्पित किये गये। आर्यिका सरस्वती माताजी व अनन्तमति माताजी ने पूरे 1008 अर्घ बोले व श्रावक-श्राविकाओं ने भगवान का अभिषेक व अर्घ समर्पित किये।अन्त में निर्वाणकांड भाषा का उच्चारण कर भगवान के मोक्षकल्याणक का जयकारो के साथ लड्डू चढाया गया कार्यक्रम में अभिषेक में तीर्थंकर ग्रुप अध्यक्ष डां.एम.एल जैन मणि-व डां मनीष (निदेशक फेडरेशन इन्दौर)ने भाग लिया ।चंवर चढाने में डां शान्ति जैन मणि,श्रीमती मोहिनी देवी,मैना पाटनी,निर्मला सेठी,पुष्पा मालपुरा,छाया,मनोरमा पाटनी आदि श्रावकों के अतिरिक्त ग्रुप की महिलाओं ने चंवर लगाये।डां मणि ने सब का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान














