दुर्गापुरा चंद्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिर में दीक्षार्थियों की गोद भराई की

0
3

दुर्गापुरा चंद्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिर में दीक्षार्थियों की गोद भराई की

फागी संवाददाता
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर के अध्यक्ष डा.एम.एल जैन मणि-डां शान्ति जैन मणि की अगुवाई में सकल जैन समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं ने 9/10/25 को आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज के सानिध्य में 1से 3नवम्बर को होने वाली मुमुक्षु दीक्षाओं के पूर्व श्री चन्द्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिरजी दुर्गापुरा में सात दीक्षार्थियों में बाल.ब्र.विकास भैया,बाल.
ब्र.उमंग भैया,ब्र.प्रकाश भैया,ब्र.पंकज भैया,ब्र.किरण दीदी,ब्र.मंजू दीदी,ब्र.नक्षी दीदी की श्रीफल,मखाने,मिश्री,व सभी तरह के मेवे से गोद भराई की, इस अवसर पर परमपूज्य 105 गणनी आर्यिका सरस्वमति माताजी ने कहा कि गोद भराई कार्यक्रम,यह धर्म प्रभावना का अंग हैऔर इसे श्रावकों को अवश्य करना चाहिए यह कार्यक्रम मंदिर जी के डोम में मंदिर जी की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सहयोग से आयोजित किया गया इसके लिए मंदिर अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र चांदवाड व मंत्री राजेन्द्र काला का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here