/गणिनी आर्यिका रत्न संगम मति माताजी/
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
रविवार 5 जनवरी 2024 बांसवाड़ा बाहुबली कॉलोनी के जैन मंदिर में णमोकार जिनशासन प्रभाविका की परम शिष्या संचालिका सोनम जैन सूरत ने जानकारी देते हुए बताया गुरु माता का प्रवास भक्तों के अनुरोध से बांसवाड़ा में विराजमान है
गुरु माता ने धर्म सभा में जैन मंदिर को अपार भक्तों को संबोधित करते हुए कहा इस दुनिया में सबसे बड़ा ज्ञान है केवल ज्ञान तीनों लोकों को जानने वाला होता है
मतिज्ञान श्रुतज्ञान अवधिक्षान
अज्ञानता से ही बहुत पाप होते हैं जो जीव ज्ञान वाले धर्म की भावना से जुड़ जाता है वह संसार से जीवन को पार करने में सफलता प्राप्त करता है
माता ने यह भी बताया जो साधुओं को आहार देने पर बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है जैसे चंदन वाला ने महावीर स्वामी को आहार दान दिया था वह बेडियो में जकड़ी हुई थी उसके प्रभाव से संसार में चंदन माला का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया कल वह पल का कोई भरोसा नहीं है पुण्य के कार्य को आज ही करने का माता ने संबोधित कहा
माता ने यह भी बताया कि मेरे गुरु के संस्कारों से ही आज में इस रूप में हूं यह मेरे गुरु का सानिध्य मिलने पर ही आज मैं जन जन
बनी हुई हूं
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान