(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)
द्रोणगिरि (सेंधपा) । परम पूज्य संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समतापूर्वक उत्कृष्ट समाधि की अनुमोदना भावपूर्ण विनयांजलि सभा का आयोजन श्री दिगम्वर सिद्धक्षेत्र द्रोणगिरि में किया गया । द्रोणगिरि ट्रस्ट एवं प्रवंध समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के साथ क्षेत्रीय एवं स्थानीय समाज ने दीप प्रज्वलन किया गया ।मंगलाचरण कु. भारती फौजदार ने किया ।
द्रोणगिरि कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश जैन रागी ने बताया कि विनयांजलि सभा में पूज्य गुरुदेव के उपकारों को याद किया और आचार्यश्री द्वारा द्रोणगिरि से समता सागर महाराज की प्रथम मुनि दीक्षा कार्यक्रम तथा चौवीसी जिनालय में विराजमान प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा हेतु आचार्यश्री के सान्निध्य में आयोजित पंचकल्याणक व गजरथ महोत्सव के संस्मरणों को बताया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के मंत्री सनत जैन कुटोरा , उपाध्यक्ष सुशील मोदी , संयुक्त मंत्री निर्मल वारौ व प्रमोद पाटनी , उपमंत्री कैलाश चौधरी,आडीटर नरेन्द्र जैन शिक्षक मुंगवारी, प्रचार मंत्री पं. शुभम शास्त्री बड़ामलहरा, प्रबधन प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य देवेश शास्त्री वलेह, नरेन्द्र पाटन,मा.सुरेशचंन्द्र वारौं ,पं. लालचंद , संजीव हरपालपुर, पं. महेश शास्त्री , प्रदीप मासाब घुवारा, सन्तोष कुमार शिक्षक, पं. मयंक द्रोणगिरी, पं.अजय द्रोणगिरी,पं.अंकित रजपुरा,सौरभ जैन मलगुंवा सहित न्यास एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्य, आमंत्रित सदस्य, महासमिति सदस्य,क्षेत्रीय समाज व गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रही।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा