(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)
द्रोणगिरि (बड़ामलहरा) /23 मई/ – आज तीर्थधाम सिद्धायतन में सोलहवां आवासीय बाल संस्कार शिक्षण एवं प्रवेश पात्रता शिविर की समापन सभा सम्पन्न हुई , जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता जैनदर्शनाचार्य पं. राजकुमार शास्त्री ने की एवं सभा के मुख्य अतिथि बड़ामलहरा तहसीलदार आलोक जैन , विशिष्ट अतिथि घुवारा तहसीलदार कपिल शर्मा रहे एवं सभा में ट्रस्ट उपाध्यक्ष डॉ. गुलाबचंद जैन, मंत्री प्रद्युम्न फौजदार , शिविर ध्वजारोहण कर्ता सेवक चन्द्र जैन , हेमचंद जैन, अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के महामंत्री नीरज दिल्ली एवं विद्वत् क्रम में पं. कमलेश शास्त्री सागर, शिविर के सह-संयोजक पं. स्वतंत्र शास्त्री, पं. नीलेश शास्त्री, पं. पंकज शास्त्री बड़ामलहरा, विदुषी विपाशा ,पं. शाश्वत शास्त्री बड़ामलहरा, पं. प्रवीण शास्त्री बड़ामलहरा, पं. आदित्य शास्त्री सिद्धायतन, विदुषी लब्धि शास्त्री घुवारा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंगलमय मंगलाचरण वीतराग विज्ञान पाठशाला की छात्राओं द्वारा किया गया , पं. कमलेश के द्वारा शिविर में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा शिविर की उपयोगिता बताते हुए छात्रों को शिविर में आने की बधाई दी साथ दी तथा गुरुदत्त छात्रावास में नवीन प्रवेशित छात्रों का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया एवं पं. नीलेश शास्त्री के द्वारा शिविर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । चार कक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्रों में से प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरूस्कार प्रदान किये एवं समस्त शिविरार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये तथा अन्त में अध्यक्षीय भाषण देते आदरणीय पं. राजकुमार शास्त्री के द्वारा सुन्दर कविता सुनाई गई और ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डां. गुलाबचंद के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए सभा समाप्त की गई , सभा का सफल संचालन पं. रोहित शास्त्री के द्वारा किया गया।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी, रत्नेश जैन बकस्वाहा