डॉ शालनी जैन ने बिटिया के जन्मदिन पर बच्चों को दिया स्वच्छता संदेश! बांटे टूथब्रश*

0
110

हम बात कर रहे हैं शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर दम्पत्ति डॉ. शालिनी जैन एवं डॉ. रविकांत जैन जी की, उन्होंने मानवता की पाठशाला के बच्चों को स्वच्छता संदेश दिया और उन्हें टूथब्रश एवं टूथपेस्ट बाँटे और बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका भी बताया। साथ ही, उन्हें शारीरिक स्वच्छता और स्वस्थ जीवन जीने की आदतें सीखने के तरीके बताये जिससे उन्हें होने वाले विभिन्न लाभ बताये।
इस अवसर पर मानवता की पाठशाला की सदस्या रानू ठाकुर ने कहा कि डॉ. शालिनी जैन और डॉ. रविकांत जैन जी का यह कार्यक्रम स्वच्छता और स्वस्थ जीवन की महत्वपूर्ण बातें बच्चों को सिखाने में मदद करेगा। इससे बच्चे स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक कदम और बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर बबलू सिंधी ,रानू ठाकुर ,डॉक्टर शालिनी जैन ,प्रभाती घोष ,सीमा श्रीवास्तव ,रानी जैन , मोहिनी-संदीप सिंह , सामली जैन, रक्षा जैन लावण्या जैन ,शुभन सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here