आचार्य जयकीर्ति पुरस्कार से हुए पुरस्कृत
फिरोजाबाद। श्री छदामीलाल दि० जैन मंदिर, फिरोजाबाद (उ० प्र०) में अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान (पंजी) के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्थान के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं रजत जयंती महोत्सव में परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनन्दी जी मुनिराज, ससंघ के सान्निध्य में रविवार 29 सितम्बर, 2024 को देश के मूर्धन्य मनीषी डॉ. नरेन्द्र कुमार जी जैन टीकमगढ़ को आचार्य श्री जयकीर्ति पुरस्कार से भव्य समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ नरेन्द्र कुमार जी जैन की श्रुतसेवा, लेखन, संपादन आदि के उपलक्ष्य में उन्हें श्रुतान्वयी उपाधि से भी विभूषित किया गया। आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि धर्म और संस्कृति के सरंक्षण में विद्वानों की महती भूमिका होती है। आज प्रसन्नता है कि एक सरस्वती पुत्र को यह सम्मान धर्मनगरी फिरोजाबाद में प्रदान किया गया है, भविष्य में ये इसी तरह श्रुतसेवा के साथ समाज को दिशा निर्देश देते रहें। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सम्भव प्रकाश जैन, महामंत्री श्री अजय कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार जैन,स्वागताध्यक्ष श्री ललित जैन, संयोजक श्री मुकेश जैन, पंडित मनोज शास्त्री आदि महानुभावों ने तिलक, माल्यार्पण, शाल आदि से सत्कार किया तथा अभिनन्दन प्रतीक समर्पित किया
इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, श्रेष्ठि, संस्था के पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
– डॉ. सुनील जैन संचय, ललितपुर
संलग्न : पुरस्कार समारोह की फोटोज।