चेन्नई। जिनकांची जैन मठ मेलसितामुर ट्रस्ट (जिंजी) एवं तमिलनाडु राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य पी. राजेन्द्र प्रसाद नयनार (जैन) को शसुन जैन महाविद्यालय की सचिव उषा-अभय श्रीश्रीमाल एवं जैन दर्शन के विद्वान डॉ. दिलीप धींग ने अष्टपाहुड और समयसार के अंग्रेजी संस्करण भेंट किए। ‘कंपेंडियम ऑफ समयसार’ डॉ. दिलीप धींग द्वारा लिखित ग्रंथ है, जबकि कर्नल डीएस बया द्वारा पहली बार अंग्रेजी में अनूदित अष्टपाहुड डॉ. धींग के संपादन में अभुषा फाउंडेशन, चेन्नई से प्रकाशित हुआ। कवि डॉ. धींग द्वारा लिखित और संपादित समयसार और अष्टपाहुड के अंग्रेजी संस्करण तमिलनाडु के दर्जनों जिनालयों और पुस्तकालयों में पहुँचाए गए हैं।
– विजया कोटेचा
निदेशक: जैन गुरुकुल
संलग्न : राजेन्द्र प्रसाद को समयसार और अष्टपाहुड (अंग्रेजी) भेंट करते उषा श्रीश्रीमाल और डॉ. धींग
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha