डॉ. धींग ने डॉ. शास्त्री का किया सम्मान

0
1
1

चेन्नई। साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग ने रविवार को यहां कोण्डीतोप स्थित दिगंबर जैन मंदिर में संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर परिसर के प्राकृत विकास अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार जी जैन (शास्त्री) को जैन दिवाकर सेवा संघ, इन्दौर से प्रकाशित पुस्तक ‘कंपेंडियम ऑफ समयसार’ और अभुषा फाउंडेशन से प्रकाशित पुस्तक ‘अष्टपाहुड’ भेंट करके सम्मान किया। पहली पुस्तक डॉ. धींग द्वारा हिंदी में लिखित पुरस्कृत ग्रंथ ‘समय और समयसार’ का अंग्रेजी अनुवाद तथा दूसरी पुस्तक डॉ. डीएस बया द्वारा अनूदित और डॉ. धींग द्वारा संपादित है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. शास्त्री चिकित्सार्थ चेन्नई पधारे थे। कवि डॉ. धींग ने कहा कि विद्वानों की सार-संभाल व स्वागत सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि तिलोयपण्णति पर पीएच. डी. करने वाले डॉ. धर्मेन्द्रजी को आचार्य ज्ञानसागर सम्मान, गणेशवर्णी पुरस्कार, श्रुत संवर्धन पुरस्कार, शास्त्री परिषद पुरस्कार, स्वयंभू पुरस्कार, महावीर पुरस्कार सहित अनेक सम्मान मिल चुके हैं। इस अवसर पर विशिष्टमति माताजी एवं अन्य आर्यिकाएँ उपस्थित थीं।

फोटो – डॉ, धर्मेंद्र जी का सम्मान करते डॉ. धींग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here