डॉ अर्पणा जैन अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित हुई राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
4

डॉ अर्पणा जैन अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित हुई
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित लाइफ टाइम अचीवर्स समाजसेवी सम्मान इंदौर की सशक्त नारी शक्ति डॉक्टर अर्पणा जैन जो अपने पेशे में बहुत नाम कमा रही है। आप के इस सम्मान से इंदौर सहित जैन समाज भी गोरवान्वित हुआ है आप शहर की बहू प्रतिष्ठित गायक्नोलोजिस्ट एवं लैप्रोस्कोपी सर्जन है। आप को देनिक भास्कर द्वारा वूमन्स अचीवर्स अवॉर्ड प्रदान किया जाना अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है।

यह सम्मान आप के चिकित्सक पेशे में सही इलाज एवं सही सलाह एवं समर्पण और निस्वार्थ मानव सेवा के कार्यों का प्रतीक है, बल्कि समूचे जैन समाज के लिए भी गर्व और उल्लास का क्षण है।
डॉक्टर अर्पणा जैन ने अपने कार्यों से यह सिद्ध किया है कि मानव सेवा, मानवीय संवेदना और दृढ़ संकल्प के साथ किया गया प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि डॉ अर्पणा जैन गोल्ड मेडलिस्ट गयनोलाजिस्ट चिकित्सक है
आप के इस गौरवपूर्ण सम्मान के लिए डाक्टर अर्पणा जैन को फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल श्रीमती रेखा जैन श्रीफल, श्रीमती मुक्ता जैन श्रीमती आशा सोनी श्रीमती उर्मिला गांधी श्रीमती ममता खासगीवाला एवं समाज जन ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँदी ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे निरंतर अपने चिकित्सक पेशे में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर इसी ऊर्जा, सेवा भाव और संकल्प के साथ समाज को नई दिशा देती रहें और आपका यश व सम्मान दिनों-दिन बढ़ता जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here