डा.अखिल जैन बंसल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित होंगे
राजेश जैन दद्दू
जयपुर/अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस समापन महोत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को जयपुर में किया जा रहा है । इस अवसर पर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में लोह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मान अभिनंदन का कार्यक्रम भी होने जा रहा है। वैश्विक शांति समरसता और विचार प्रेजेंटेशन में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय ,समाज सेवा, पत्रकारिता, औद्योगिक सेवा, प्रशासनिक सेवा एवं साहित्यिक सेवाओं की चयनित प्रतिभाओं में राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ अखिल जैन बंसल को लोह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। संगठन के सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया कि चयन समिति ने डा.अखिल जैन बंसल को चयनित किया गया। डॉ बंसल ने साहित्य एवं संस्कृति समन्वय समूह के माध्यम से कलमकारों की प्रतिभा उजागर कर उन्हें मंच प्रदान कर उल्लेखनीय कार्य किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी 50 वर्ष तक निरंतरता बनाए रखे है व समन्वय वाणी का पाक्षिक संपादन व प्रकाशन कार्य विगत 45 वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं। आपकी साहित्यि व पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 20 से अधिक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं उसी कड़ी में अब आप को लौह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इस विशेष उपलब्धि पर समंग्र जैन समाज गौरवान्वित हुआ आप की इस उपलब्धि पर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद मंयक जैन जीवन लाल जैन नागदा एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने बंधाई दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














