डा.अखिल बंसल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित होंगे

0
1

डा.अखिल बंसल 31 अक्टूबर को लौह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित होंगे
जयपुर/अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस समापन महोत्सव का आयोजन 31 अक्टूबर 2025 को जयपुर में किया जा रहा है । इस अवसर पर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में लोह पुरुष एकता अवार्ड से अभिनंदन का कार्यक्रम भी होने जा रहा है। वैश्विक शांति समरसता और विचार प्रेजेंटेशन में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय ,समाज सेवा, पत्रकारिता, औद्योगिक सेवा, प्रशासनिक सेवा एवं साहित्यिक सेवाओं की चयनित प्रतिभाओं में राजस्थान के वरिष्ठ पत्रिकार एवं साहित्यकार डॉ अखिल बंसल को लोह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। संगठन के सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया कि चयन समिति के संयोजक हुकुमचंद गणेश या ग्लोबल चांसलर रोमा इंटरनेशनल कल्चर विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने प्रतिभा का चयन कर्मस्थली से विकास तक के सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम कर चयन किया है। डा.अखिल बंसल ने अथाई साहित्य एवं संस्कृति समन्वय समूह के माध्यम से कलमकारों की प्रतिभा उजागर कर उन्हें मंच प्रदान कर उल्लेखनीय कार्य किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी 50 वर्ष तक निरंतरता बनाए रखी व समन्वय वाणी का पाक्षिक संपादन व प्रकाशन कार्य विगत 45 वर्षों से करते आ रहे हैं। आपकी साहित्यिक व पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 20 से अधिक पुरस्कार प्राप्त किए हैं उसी कड़ी में अब लौह पुरुष एकता अवार्ड से सम्मानित किया जाना उनकी विशेष उपलब्धि की सूचक है। प्रस्तुति ” पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here