डा. आशीष सहित पांच को वाक्केशरी पुरस्कार से पुरस्कृत हुए

0
1

डा. आशीष सहित पांच को वाक्केशरी पुरस्कार से पुरस्कृत हुए

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

बकस्वाहा / – गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी महाराज एवं विनिश्चय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से परम पूज्य मुनि श्री प्रज्ञान सागर जी महाराज एवं मुनि प्रसिद्ध सागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में नैनवां जिला बूंदी राजस्थान में आयोजित समारोह में बकस्वाहा तहसील क्षेत्र के बम्हौरी निवासी डा. आशीष कुमार जैन असिस्टेंट प्रोफेसर जैन और प्राकृत अध्ययन विभाग एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह सहित वीर चंद्र जैन नैकोरा , डॉ निर्म‌‌‌ल शास्त्री टीकमगढ़ , अनिल कुमार जैन साहित्याचार्य सागर, पं लोकेश कुमार जैन गनोड़ा को वाक्केशरी श्रमण संत पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, पगड़ी, शाल श्रीफल, सम्मान राशि से प्रदान की गई, डा. आशीष कुमार जैन बम्होरी को यह सम्मान जैन साहित्य एवं प्राकृत भाषा पर किए गए कार्य पर दिया गया। इसी प्रकार अन्य महानुभावों को उनकी विशिष्ट उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया। सभी सम्मानित महानुभावों को डा. पवन कुमार जैन कुलपति, प्रो आर सी जैन फौजदार, सुरेश जैन आईएएस भोपाल, न्यायमूर्ति विमला जैन भोपाल, जैन तीर्थ नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री राजेश जैन रागी, पं. अशोक जैन, डा. आशीष जैन शिक्षाचार्य, डा आशीष जैन आचार्य, पं. सनत कुमार विनोद जैन इंदौर, वीरचन्द जैन प्रधान आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की ।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here