दून स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के वार्षिकोत्सव में अहाना कोठिया डडूका की टीम ग्रुप डांस में अव्व्ल रही। डडूका निवासी अहाना अविन हीना कोठिया की 5 वर्ष आयु वर्ग की समूह नृत्य प्रस्तुति ने सभी अभिभावकों, निर्णायकों तथा गुरुजनों को जबरदस्त प्रभावित किया। अहाना ने हाव भाव, पद संचालन, म्यूजिक तथा एक्शन सहित हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अहाना कोठिया की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया, महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर की चेयरपर्सन प्रीतल पंड्या, कोठिया संयुक्त परिवार डडूका के बदामीलाल कोठिया, कमला देवी, कुसुम कोठिया,अशोक कोठिया, सरिता, राजेन्द्र, निशा, अनिल, रजनी, अविन, हीना कोठिया, वरुण सारगिया, अंकिता, पूर्वी, पहल, रौनक जैन, हितेन जैन, दिशांत, शुभी, आयुष, निशि, नमन, अर्निका,जैनी, प्रतिनव, दियाना, कवीर सारगिया , दिलीप दोसी, प्रेमलता जैन, याशिका सहित सभी शुभचिंतकों एवं परिजनो ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं अशेष विशेष बधाईयां दी हैं।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha