दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी राजेश जैन दद्दू इंदौर।

0
1

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
राजेश जैन दद्दू
इंदौर।
श्री दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट और कुंदकुंद ज्ञानपीठ इंदौर की ओर से आयोजित प्राकृत वांग्यमय एवं सिरि भूवलय के परिप्रेक्ष्य में भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयाम पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के बारे में गुरुवार को प्रेस वार्ता ली गई। इसमें दो दिवसीय भव्य आयोजन के बारे में बिंदुबार जानकारी प्रदान की गई। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय संगोष्ठी में देशभर के विद्वान प्रोफेसर और कुलगुरुओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अंतर्मुखी मुनिश्री पूज्यसागर जी महाराज के सानिध्य में होने जा रहे इस दो दिन के समारोह में विभिन्न सत्रों में अलग-अलग यूनिवर्सिटी और क्षेत्र के विद्वानों को सिरि भूवलय के बारे में विस्तार से विचार मीमांसा के लिए आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार 20 दिसंबर को उद्घाटन सुबह 9 बजे किया जाएगा। पहले दिन तीन सत्र होंगे। कासलीवाल ने बताया कि इसमें प्राकृत विद्या के विविध आयाम, प्राचीन पांडुलिपियों की ऐतिहासिकता, सत्यता की कसौटी पर सिरि भूवलय विषयों पर विद्वान अतिथि अपनी विवेचनाएं प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन रविवार 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सत्र आरंभ होंगे। इनमें भी प्राकृत वांग्यमय का संस्कृति संरक्षण और संवर्द्धन में योगदान , अद्वितीय आलौकिक सिरिभूवलय पर चर्चा होगी। इसके अलावा अंत में पुरस्कार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय आयोजन में देशभर के 40 से अधिक विद्धान अतिथि भाग लेंगे। जिनकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अरविंद कुमार जैन, श्रीफल जैन न्यूज की संपादक रेखा संजय जैन, संजय पापड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here