दो दिवसीय राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन दिल्ली में सम्पन्न

0
1

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर 2025।
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय जैन पत्रकार सम्मेलन 25–26 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के बाहुबली एनक्लेव स्थित जैन मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
यह आयोजन भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी की 125वीं स्थापना वर्षगांठ (2026–27) की पूर्व तैयारियों के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में देशभर से आए प्रमुख जैन पत्रकारों, समाजसेवियों, मनीषियों एवं प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य — “समाज में सच्ची पत्रकारिता, धर्म और मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना” — रहा।

✍️ सम्मेलन का उद्देश्य

सम्मेलन में चार प्रमुख विषयों पर सार्थक चर्चा हुई —
1️⃣ जैन दर्शन एवं विश्व कल्याण में पत्रकारों की भूमिका
2️⃣ समाज में अहिंसा और सत्य के प्रसार हेतु मीडिया की जिम्मेदारी
3️⃣ 125वीं वर्षगांठ की राष्ट्रीय योजना
4️⃣ जैन समाज की सामाजिक-शैक्षणिक एकता को सशक्त बनाना

इन विषयों पर देशभर के वरिष्ठ पत्रकारों और विद्वानों ने अपने विचार रखे, जिनमें जैन संस्कृति, जैन समाज की घटती जनसंख्या, तीर्थ संरक्षण, और श्रमण संस्कृति की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे प्रमुख रहे।

🙏 गरिमामय उपस्थिति

सम्मेलन का आयोजन परम पूज्य परम्पराचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा —

> “जैन समाज के हर सदस्य को जैन मतगणना में ‘जैन धर्म’ लिखना चाहिए और तीर्थ रक्षा के लिए एक-एक रुपया प्रतिदिन एकत्र करना चाहिए।”

 

सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश , दिल्ली सहित देशभर से पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
मुख्य रूप से चेयरपर्सन एडवोकेट अनूपचंद जैन फ़िरोज़ाबाद व एडवोकेट शैलेन्द्र जैन-अलीगढ, संगठन अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन-आगरा, महामंत्री डा. अखिल बंसल – जयपुर,उपाध्यक्ष डा.राजीव जैन-आगरा,संगठन मंत्री डा.राजीव प्रचण्डिया -अलीगढ, संयुक्त मंत्री अकलेश जैन-अजमेर,प्रचार मंत्री – जयेन्द्र जैन-चंदेरी, मीडिया प्रभारी राकेश सोनी-इन्दौर व जीवनलाल जैन चायवाले-नागदा,श्रीमती मीनू जैन-गाजियाबाद,डा. मीना जैन-उदयपुर,डा.अल्पना जैन-ग्वालियर,प्रवीण जैन-दिल्ली,
डा.सुशील जैन-कुरावली, ललित गर्ग,डा.वीरसागर जैन,डा.अनेकांत जैन,डा.इन्दु जैन सहित अनेक पत्रकार विद्वान उपस्थित रहे।

डा.अखिल बंसल के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रबंधन में आगंतुक पत्रकारों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था की गई।
महिला प्रकोष्ठ का गठन भी इस सम्मेलन की एक अनूठी पहल रही। जिसमें डा.प्रगति जैन -इन्दौर को अध्यक्ष,श्रीमती मीनू जैन-गाजियाबाद को कार्याध्यक्ष व डा.ममता जैन-पुणे को प्रकोष्ठ का महासचिव मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर आ.श्री प्रज्ञ सागर जी ने श्वेतपिच्छाचार्य सिद्धांत चक्रवर्ती मुनि श्री विद्यानंद स्मृति ग्रंथ के संपादन व प्रकाशन का दायित्व डा.अखिल बंसल को सोंपा। इस ग्रंथ का विमोचन 22 अप्रैल को समारोह पूर्वक किया जाएगा। डा.जयेन्द्रकीर्ति को संगठन का अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व ललित गर्ग को राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया। श्री जयेन्द्र कीर्ति ने अगले वर्ष नेपाल में सम्मेलन रखने का भाव व्यक्त किया। समारोह को गृहमंत्रालय के जनगणना कार्यालय के उप महारजिष्ट्रार धीरज जैन व शिक्षा मंत्रालय के उप सचिव संदीप जैन भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष जम्बूप्रसाद जैन व जवाहरलाल जैन आदि ने भी अपने विचार रखे।
25 अक्टूबर को लाल मंदिर पर सभी आगन्तुकों का ट्रस्टियों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया तथा अतुल जैन के नेतृत्व में 8 भव्य जिनालयों का दर्शन कराया गया। ग्रीन पार्क में विराजमान अर्हं योग प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर जी ने पत्रकारों को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी तीर्थों का डाटा एकत्र करने का सुझाव दिया। द्वारका स्थित जिनालय के दर्शन का लाभ भी मिला।

आचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी ने संगठन के पदाधिकारियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा-

“पत्रकारिता समाज का दर्पण है और जब वह धर्म व मानवता से जुड़ती है, तो राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बन जाती है।
पत्र संपादक संघ जिस प्रकार 18 वर्षों से तन्मयता से कार्य रत है व समाज को दिशा देने हेतु प्रयत्नशील है उसके लिए मेरा सदैव सहयोग व आशीर्वाद है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here