नैनवा से जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी
यह तेंदूखेड़ा ग्राम व धर्म नगरी है जहां पर जैन मुनि प्रवचन केसरी विश्रांत सागर जी महाराज की ग्रस्त जीवन कि बहन श्रीमती उर्मिला सिघई द्वारा संपूर्ण जैन समाज ने दीक्षार्थी राजेश भैया सिरसागंज सुरेश भैया कुंवरपुर ग्राम जो महाराज जी के जन्म भूमि के नाम से विख्यात है
दोनों दीक्षार्थियों की गाजे बाजे पुष्य वर्षा घरों के बाहर रंगोली सजाकर विनोरी व गोद भराई का कार्य पर अपार धर्म प्रभावना से संपन्न हुआ
मुनी भक्त प्रियंका जैन ने जैन गजट को बताया कि इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा शाय कॉल भजन संगीत का आयोजन ढोल नंगारो के साथ उनके घर पर संपन्न हुआ
हमेशा जब-जब भी धार्मिक कार्य संपन्न होते हैं तब हमेशा भजनों संगीत का आयोजन किया जाता है
महाराज श्री की ग्रस्त जीवन की बहिन होने पर संपूर्ण तेंदूखेड़ा ग्राम की एक अनोखी पहचान धर्म कार्य में बनाई है
अभी जैन परिवारों ने उनके कार्य की अनुमोदना एवं प्रशंसा कि एवं परिवार के धर्म संस्कार से सभी परिवारों को धर्म लाभ मिलता है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान