डीएम को प्रागेतिहासिक नवागढ़ की बेमिशाल धरोहर से कराया अवगत

0
76
डीएम को प्रागेतिहासिक नवागढ़ की बेमिशाल धरोहर से कराया अवगत
नवागढ़ कमेटी ने डीएम अक्षय त्रिपाठी को किया सम्मानित
ललितपुर। महरौनी विकासखंड के सौजना के पास स्थित प्रागेतिहासिक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़  की कमेटी ने शुक्रवार को ललितपुर जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी का सम्मान करते हुए उन्हें नवागढ़ क्षेत्र के दर्शन एवं पर्यटन स्थलों के अवलोकन हेतु आमंत्रित किया ,जिसे स्वीकारते हुए उन्होंने  यथाशीघ्र आने का आश्वासन दिया।
 क्षेत्र  कमेटी के तीर्थ क्षेत्र महामंत्री वीरचन्द्र  जैन नैकोरा पूर्वप्रधान,  सुरेन्द्र सौजना, मनोज जैन (मनोज मेडिकल ललितपुर) ,संदीप जैन एडवोकेट सौजना आदि ने इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं  अपर जिलाधिकारी  महोदय अंकुर श्रीवास्तव, को स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल देकर, माला उनके द्वारा जनपद में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों हेतु क्षेत्र कमेटी की ओर से सम्मानित किया।
कमेटी के प्रचारमंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि पिछले दिनों नवागढ़ में पर्यटन विभाग ने बुंदेलखंड विरासत सहेजने के लिए जिला प्रशासन से चार हेक्टेयर भूमि मांगी थी। इस संबंध में नवागढ़ कमेटी ने डीएम , अपर जिलाधिकारीको एक ज्ञापन  भी दिया गया जिसमें ग्राम नवागढ़ (नावई) के पास राजस्व ग्राम सोजना में बुन्देली विरासत निर्माण हेतु आवंटित भूमि का स्वामित्व पर्यटन विभाग उ०प्र० के नाम कराकर आवंटित भूमि का Chang of land use की प्रकिया पूर्ण कराये जाने वावत् मांग की गईं तथा नवागढ़ की विरासत को संरक्षण और संवर्द्धन की मांग की गई।
नवागढ़ कमेटी के महामंत्री वीरचन्द्र जैन  ने डीएम को बताया कि नवागढ़ क्षेत्र पर निरंतर अन्वेषण से लाखों वर्ष प्राचीन पत्थर की कुदाल,गुप्तकालीन उत्कीर्ण कायोत्सर्ग मुद्रा,चरण चिन्ह,प्रतिहार कालीन मूर्तियों के साथ अन्य सामग्री प्राप्त हो रही है। प्रागैतिहासिक नवागढ़ में प्राप्त कलाकृतियां एवं पुरावशेष निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति एवं इतिहास की विलक्षण धरोहर है।नवागढ़ के फाइटऑन पहाड़ी में स्थित गुफाओं में सर्वेक्षण किये जाने पर प्राप्त सामग्री व अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रचीन नवागढ़ के इतिहास होने की जानकारी प्राप्त होती है।
प्रेषक : डॉ सुनील संचय, प्रचारमंत्री क्षेत्र कमेटी नवागढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here