जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सी. जे. एम. सुमित्रा कादियान ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया। पैनल अधिवक्ता वी. पी. एस. सिद्धू, निरीक्षक यश राज, बलिंदर सिंह, एवं विशाल कालिया श्रम निरीक्षकों ने आई. एस. जी. ई. सी. हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड में शिविर का आयोजन किया। सहायक श्रम आयुक्त रोशन लाल व पैनल अधिवक्ता पुनीत धीमान ने पॉलीप्लास्टिक इंडस्ट्रीज में शिविर का आयोजन किया। सहायक श्रम आयुक्त रोशन लाल व पैनल अधिवक्ता परवीन शर्मा ने ग्राम हरिपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन स्थल पर शिविर का आयोजन किया, जिसमें संसाधन व्यक्तियों ने प्रतिभागियों को मजदूर अधिकारों तथा मजदूरों के लिए केंद्रीय व राज्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया। वी. पी. एस. सिद्धू ने जानकारी देते हुये बताया कि मजदूरों की मेहनत व समर्पण के कारण ही किसी संस्थान की प्रगति संभव है। श्रमिकों के बिना किसी भी संस्थान का उन्नति करना सम्भव नहीं होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन तथा नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी अवगत कराया।
फोटो नं. 1 एच.
मजदूरों को जागरूक करने पैनल अधिवक्ता…………….(डा. आर. के. जैन)
उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जैन मिलन शाखा पारस सम्मानित
यमुनानगर, 28 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या-7 के 33 वें क्षेत्रीय अधिवेशन में महिला जैन मिलन शाखा पारस की अध्यक्षा वीरांगना नीलू जैन को उत्कृष्ट कार्य के लिये विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नील जैन ने बताया कि जैन मिलन के लिए सभी प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्य शाखा द्वारा निरंतर किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वह जैन मिलन के ध्वज को प्रगति पर लाने के लिए निरंतर प्रयास करती रहूंगी। इस अवसर पर जैन मिलन से मंत्री वीर अमित जैन, कोषाध्यक्ष वीर सुनील जैन, संयोजक वीर प्रद्यूमन जैन आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं. 2
शाखा पदाधिकारियों को सम्मानित करते पदाधिकारी……………..(डा. आर. के. जैन)