डी.के.जैन को सेवानिवृत पर समारोह में ससम्मान दी विदाई

0
3

डी.के.जैन को सेवानिवृत पर समारोह में ससम्मान दी विदाई

विशिष्ट कार्यों की सराहना से सभी हुए भावविभोर

इंदौर // रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा //- नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण, जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार में निरन्तर 35 बर्षो से सेवारत डी.के. जैन, प्रायवेट सचिव के पद से सेवानिवृत होने पर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों तथा विशिष्ट महानुभावों की उपस्थिति में गरिमामय समारोह में सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस समारोह में अधिकारियों व वक्ताओं ने श्री जैन के विशिष्ट अनुकरणीय/उल्लेखनीय कार्यों तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व को बताते हुए खुलें कण्ठ से साधुवाद सराहना करते हुए भावविभोर हो गये, सभी ने उनके सुखी स्वस्थ दीर्घायु की मंगलकामनाएं की। वहीं श्री जैन ने सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों, सहयोगियों के अमूल्य सहयोग के प्रति धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हुए जाने अनजाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष भूलों के लिए क्षमा याचना की ।
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के प्रचार प्रमुख राजेश जैन रागी बकस्वाहा ने श्री डीके जैन की सेवानिवृत्ति पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि श्री जैन शासकीय सेवाकाल में भी समाजसेवा का दायित्व समर्पित होकर निरन्तर करते रहे, आप अनेक राष्ट्रीय संगठनों में जिम्मेदारी से सेवा के दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिगम्बर जैन महासमिति के मंत्री , भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल (मप्र एवं छत्तीसगढ़) के अध्यक्ष, इन्दौर दिगम्बर जैन समाज,सामाजिक संसद, इन्दौर के महामंत्री, विजय नगर में स्थित औषधालय के प्रमुख सलाहकार , अनेकों ट्रस्टों के ट्रस्टी और पदाधिकारी सहित अनेकों पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य करते आ रहे है। आप अनेकों अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पंचकल्याणकों में मुख्य भूमिका निभाते आ रहे है ,साथ ही पुष्पगिरि पंचकल्याणक की कमान भी आपके नेतृत्व में रही और श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) में आयोजित हुए वर्ष 2018 के महामस्तकाभिषेक के आप राष्ट्रीय सहसंयोजक बनाये गये जो इन्दौर समाज ही नहीं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिये बडी उपलब्धि रही। आप कुशल संगठक एवं एक दवंग कार्यकर्ता के साथ साथ एक श्रेष्ठतम समन्वयक भी है और पूरे देश में आपने अपने कार्यों से पहचान बनाई है। भा दि जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के माध्यम से म.प्र. और छत्तीसगढ़ अंचल के तीर्थक्षेत्रों पर आप लगातार विकास कार्य करवा रहे है जैसे सोलर पावर पैनल लगवाना, संत निवास में सहयोग, बाटर कूलर लगवाना, त्यागीव्रतियों के लिए शुद्ध वस्त्र हेतु वाशिंग मशीनें पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे है। इन्दौर में घर घर से रद्दी पेपर उठावाकर अनुठी योजना से भी तीर्थक्षेत्रों के विकास में योगदान कर रहे है और यह योजना पूरे भारत की जैन समाज के लिऐ एक उदाहरण/अनुकरणीय बन गयी है। फरवरी 2026 में दशक के सबसे बडे अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव णमोकार तीर्थ (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाले महामहोत्सव का उपाध्यक्ष मनोनीत कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा गया है । आपकी सेवानिवृत पर अनेक संस्था संगठनों तथा जनप्रतिनिधि समाजसेवियों तथा महानुभावों ने उज्वल भविष्य की शुभकामनायें देकर राष्ट्र धर्म तीर्थ समाज में निरन्तर उत्साह से कार्य करने की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here