डी के जैन भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए

0
53

समाज में सर्वसम्मति का अनुकर्णीय कार्य

बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण संवर्धन की अपेक्षा की

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

इंदौर / – भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) के अध्यक्ष निर्वाचन हेतु साधारण सभा आज रविवार को प्रातः 10.30 बजे गोमटगिरि (इंदौर) तीर्थक्षेत्र पर प्रारंभ हुई। जिसमें चुनाव अधिकारी महावीर बैनाडा एवं सहायक डी के जैन डीएसपी ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कर उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी कि मध्यांचल के अध्यक्ष पद हेतु तीन फार्म जमा हुए थे जिसमें अमिताभ मनया भोपाल, मांगीलाल रतलाम और दिनेश कुमार जैन (डीके जैन) इन्दौर से उम्मीदवार थे। मनया जी और मांगीलाल जी ने अपने फार्म बापस ले लिये। एक मात्र उम्मीदवार दिनेश कुमार जैन शेष रहने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डीके जैन ने सबका हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल अपनी पूरी क्षमता तीर्थो के विकास में लगाएगी। सबसे ज्यादा दिगम्बर जैन तीर्थ एवं अतिशय क्षेत्र बुन्देलखण्ड में स्थित है जो कि अपेक्षाकृत वित्तीय दृष्टि से कमजोर है। बुन्देलखण्ड में जितनी जैन प्रतिमाएं जमीन के ऊपर हैं उससे कई गुना भूगर्भ में भी है, जिनका उद्धार किया जाना है, इस हेतु योजना बनाएंगे। जो प्रतिमाएं दृष्टिगोचर हैं उनमें से भी अधिकांश भग्नावशेष अवस्था में है जिन्हें ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक दृष्टिकोण से भी जीर्णोद्धार किया जाना है। आप सबके साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से यह काम करने के लिए मैं संकल्पित हूं । उन्होंने कहा कि हमें उचित इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है।आधुनिक सुविधायुक्त धर्मशालाएं का भी निर्माण किया जाना है , क्षेत्र की कमेटियों के साथ मिलकर योजना बनाने के लिए संकल्पित हूं । एक टीम का प्रस्तावित है जिसमें इंटीरियर डेकोरेटर, आर्किटेक्ट एवं समाज जनों का सहयोग लिया जाएगा, जो इन क्षेत्रों की यात्रा कर योजना कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। केंद्रीय पदाधिकारीयों के साथ मिलकर इसे मुर्त रूप दिया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि इन सब कर्म कार्यों के लिए विपुल धनराशि की आवश्यकता होगी , हम हमारे आचार्य एवं मुनिसंघों एवं समाज श्रेष्ठियो से निवेदन करेंगे कि कुछ राशि इस कार्य के लिए भी आरक्षित करें , ताकि नवीन तीर्थ के निर्माण के साथ हम अपने पुरातन तीर्थ का भी संरक्षण एवं संवर्धन कर सके। हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के केसेस जिसमे श्री सम्मेद शिखर जी, गिरनार जी ,अंतरिक्ष पारसनाथ एवं केसरिया जी से संबंधित है उसके लिए भी हम सब मिलकर काम करेंगे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अंचल के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मध्यांचल के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। संचालन डॉ संजय जैन ने किया। आभार मनोज पाटोदी ने माना।
मध्यांचल कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर तीर्थ क्षेत्र कमेटियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है जिसमें श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र (रेशंदीगिरि) नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस व मंत्री राजेश जैन रागी , ट्रस्टी सन्तोष कुमार जैन घड़ी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ पूर्णचंद व मंत्री देवेंद्र लुहारी ,सिद्ध क्षेत्र द्रोणगिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री सुनील घुवारा , प्रबंध समिति के अध्यक्ष कपिल मलैया व मंत्री सनत कुटोरा , जैन तीर्थ क्षेत्र आहार जी के अध्यक्ष महेंद्र बड़ागांव व मंत्री राजकुमार पठा, अतिशय क्षेत्र नवागढ़ के मंत्री वीरचंद नैकोरा, कुण्डलपुर क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंघई, उदासीन आश्रम द्रोणगिरि के अधिष्ठाता भागचंद पीली दुकान ,अतिशय क्षेत्र पजनारी के महेंद्र कुमार भूषा,के साथ ही प्राचार्य सुरेंद्र कुमार,जयकुमार पुरा, राकेश पुजारी, सुरेश चंद्र दाऊ,सुखानंद शाह, सुरेश चंद्र गूगरा, सुरेश सिंघई , प्रमोद पाटनी, निर्मल बारौ, शीलचंद नेता,पदम पनवारी सहित बुन्देलखण्ड तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here