दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित

0
5

प्रेस विज्ञप्ति

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित

दिल्ली – लक्ष्मी नगर:
आज यहां एक सादे समारोह में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय तरुण मित्र परिषद द्वारा परिषद सभागार में किया गया।

अध्यक्ष मनोज कुमार जैन (मनोनीत निगम पार्षद) ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद देश के विभिन्न राज्यों में दिव्यांग शिविरों का आयोजन कर सराहनीय कार्य कर रही है। परिषद द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर, पोलियोकैलिपर्स, ऑर्थो शूज एवं श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिल रही है।

परिषद के महामंत्री अशोक जैन ने जानकारी दी कि आगामी 2 मार्च को श्री सम्मेद शिखर जी, मधुबन (जिला – गिरिडीह, झारखंड) में आयोजित 55वें दिव्यांग शिविर में 110 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, 56वां दिव्यांग शिविर 8 मार्च को भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर परिषद के संगठन सचिव राकेश जैन, सहसचिव आलोक जैन, राम किशोर शर्मा एवं रविंद्र कुमार जैन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here