दिव्या जैन पिछले 15 वर्षों से पॉलीथिन की थैलियों की जगह कपडे़ व कागज के बैग के उपयोग व पर्यावरण संरक्षण का अभियान चला रही है।
रविन्द्र कुमार जैन काला
जिला संवाददाता, बून्दी
श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज संस्थान के संतोष पाटनी अध्यक्ष, योगेन्द्र जैन मंत्री एवं रोबिन कासलीवाल कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित
बूंदी, 7 जनवरी। श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज संस्थान बून्दी के त्रेवार्षिक चुनाव आदिनाथ भवन चौगान नोहरा में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि
अध्यक्ष पद पर संतोष पाटनी, मंत्री योगेन्द्र जैन एवं कोषाध्यक्ष पद पर रोबिन कासलीवाल, उपाध्यक्ष पद पर सुनिल जैन, सहसचिव पदम पाटनी, उपकोषाध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, प्रवक्ता गुंजन जैन, सलाहकार पारस अजमेरा, नोहरा संयोजक पारस पाटनी, उपसंयोजक जिनेश पाटनी, मुनि व्यवस्था समिति संयोजक संजय पाटनी, उपसंयोजक पारस छाबड़ा, नसियां संयोजक कपिल पाटनी, उपसंयोजक अरुण नोसंदा, विमल प्रभु मंदिर संयोजक प्रमोद कासलीवाल, उपसंयोजक राहुल बाकलीवाल, गाढ़मल कान्हा बाई धर्मशाला संयोजक दीपक गंगवाल, उपसंयोजक विजय पाटनी, सूरजपोल नोहरा संयोजक प्रवीण कुमार जैन, उपसंयोजक अशोक शाह चुने गए।
कार्यकारिणी में 3 महिलाएं सुमन बाकलीवाल, आशा पाटनी, शकुंतला बडजात्या तथा 3 पुरुष सदस्यों में छुट्टन बाकलीवाल, मनीष जैन, अजीत नोसंदा को निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी ने महेन्द्र कुमार वेद एवं उपचुनाव अधिकारी सुरेश कुमार लुहाड़िया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जैन धर्म के अनुसार कार्य करने की शपथ दिलाई।
रविन्द्र कुमार जैन काला
जिला संवाददाता, बून्दी