गुवाहाटी : असम के राजकीय अतिथि महान दिगम्बर जैनाचार्य परम पूज्य 108 श्री प्रमुख सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में पूर्वोत्तर का एकमात्र तीर्थ श्री सूर्य पहाड़ अतिशय क्षेत्र का श्री जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 26 से 31 जनवरी तक पूर्वोत्तर की सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से अधिकृत श्री दिगम्बर जैन पंचायत, गुवाहाटी के तत्वावधान में सर्व सम्मति से स्वीकृत असम के प्रमुख नगर गुवाहाटी की पुण्य धरा पर होने जा रहा है।
चातुर्मास समापन पश्चात विगत कुछ दिनों से धर्म प्रभावना करते हुए नगर भ्रमण के तहत दिसपुर जैन मंदिर में विराजमान ससंघ को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा तथा मार्ग दर्शन के लिए रविवार को दिसपुर जैन मंदिर में मे एक धर्मसभा में श्रीफल अर्पित कर ससंघ को पुनः गुवाहाटी पधारने के लिए सकल दिगम्बर जैन समाज, गुवाहाटी की ओर से निवेदन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सेठी, मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी, संयुक्त मंत्री जय कुमार छाबड़ा, सौभाग चंद्र गंगवाल, अशोक कुमार छाबड़ा, रामचंद्र सेठी आदि लोगों के अलावा समाज के सभी सदस्यों ने गुवाहाटी आगमन के लिए आचार्य श्री ससंघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाया। मालूम हो कि श्री दि.जैन पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल) किसी कारणवर्ष इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके।