दीपावली से पूर्व एक ही दिन तीन तीन योग

0
28

24 अक्तूबर को गुरु पुष्य, सर्वार्ध सिद्धि, अमृत सिद्धि योग

मुरैना (मनोज जैन नायक) कुछ नक्षत्र या योग ज्योतिष और पंचांग की दृष्टि में बड़े महत्वपूर्ण और जीवन में शुभ, सफलता, खुशी और स्थायित्व देने वाले होते है।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि 24 अक्टूबर गुरुवार को पुष्य नक्षत्र पड़ने से गुरु पुष्य योग बन जाता है । यह योग सूर्योदय से पूरे दिन रात दूसरे दिन सूर्योदय तक रहेगा । इस के साथ साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी है। ऐसा संयोग अनेक वर्षो बाद घटित होता है।
पुष्य नक्षत्र सभी 27 नक्षत्रों में बलवान कहा जाता है इसे नक्षत्रों का राजा भी माना जाता है। वैसे तो इस नक्षत्र का स्वामी शनि है। इस नक्षत्र में खरीदी गई वस्तु स्थाई रहती है । उसके गुम होने या खोने की संभावना कम होती है और ज्यादा समय साथ रहकर सुखद लाभ देती है ।
इस नक्षत्र के दीपावली से एक हफ्ते पहले बनने से लोगों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचेगा । जिसके कारण ये नक्षत्र घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है। ऐसे में इस दिन लोग इस शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी, गाड़ी और जमीन, मकान, फ्लेट की खरीददारी विशेष रूप से करते हैं ।
जैन ने बताया कि राशि के अनुसार ही करें खरीददारी, जो कि विशेष शुभ रहेगी।
मेष, सिंह, वृश्चिक
मकान, जमीन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोना, वस्त्र, कार कलर रेड, पिंक
वृष,कर्क,तुला
डायमंड रिंग, डायमंड की ज्वैलरी, सोना,चांदी , इलेक्ट्रॉनिक लग्जरी आइटम, रेशमी, चमकीले वस्त्र,
मिथुन, कन्या
मकान, दुकान, व्यापारिक आइटम, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, वस्त्र, रंग ग्रीन, स्काई ब्लू
धनु, मीन सोना, चांदी के आभूषण, वस्त्र, मकान, कार, जमीन, पीली वस्तुयें
मकर, कुंभ
जमीन, मशीन, कार, औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े बड़ी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक बड़े आइटम, ब्लू, ब्लैक, स्काई ब्लू रंग ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here