महेन्द्र गोधा मंत्री ने बताया कि समाज के प्रबुद्ध नागरिक एवं सरावगी समाज दादाबाड़ी कोटा के लगभग सभी सदस्यों के परिवार कार्यक्रम में उपस्थित हुए
संजय गोधा ने दीप प्रज्जवलन किया, बालिकाओं ने मंगलाचरण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित हुए विमल कुमार गोधा अध्यक्ष सकल समाज कोटा, विनोद टोरडी महामंत्री, सकल समाज कोटा, जै .के. जैन. कार्यअध्यक्ष सकल समाज कोटा, अशोक पहाड़ियां, महावीर शाह , श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज कोटा,मनोज जायसवाल, मुकेश जैन,नरेश वैद,श्री दिगम्बर जैन पुण्योदय तीर्थ अतिशय क्षेत्र नसियां जी कोटा के अध्यक्ष जम्बु दुगेरिया,पंच कल्याणक महोत्सव समिति सदस्य रिद्धि सिद्धि नगर, कोटा एवं अनेक समाज बन्धु, महिलाऐं, बच्चे सम्मिलित हुए, कार्यकारिणी द्वारा उच्च पदों पर प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों का स्वागत किया गया, उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर बच्चों का अभिनन्दन- सम्मान किया गया।
राजेन्द्र बज को अनुभव ग्रुप का अध्यक्ष बनने पर स्वागत अभिनन्दन किया गया, राकेश पाटोदी को पत्थरमंडी एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन स्वागत किया गया, प्रदीप पाटनी के रामपुरा व्यापार संघ का अध्यक्ष बनने पर अभिनंदन किया गया।
रविन्द्र गोधा, शैलेन्द्र बड़जात्या,रुपल नगेदा, मधु शाह का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
समाज के बच्चों ने किक्रेट टूर्नामेंट में भाग लिया प्रात 9 बजे से 11 बजे तक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
एंट्री गेम्स हुए, सेल्फी पोइंट पर लोगों ने फोटो ग्राफी की, हाऊजी एवं बच्चों के गेम्स हुए जिसका सभी ने आनन्द लिया ।
जयदीप अनोपडा कोषाध्यक्ष ने वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी, तीन से चार वर्ष से बकाया चल रहे वित्तीय संग्रहण को बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है। साथ ही बताया की समाज की लिस्ट को अपडेट कर दिया गया है।
उसके उपरांत सामाज द्धारा स्वरुचि भोजन किया गया।
समाज के अध्यक्ष पारस सोगानी ने सभी समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
साथ ही कार्यक्रम के लिए समस्त कार्यकारणी सदस्यो एवं पूरी महिला कार्यकारणी सदस्यो का आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद
महेन्द्र गोधा
मंत्री