दिनांक: 25 जुलाई 2025 | स्थान: कोलकाता, बेलगाछिया

0
4

पूर्वांचल दयोदय गौ सेवा फाउंडेशन की टीम ने लिया आचार्य श्री प्रमुख सागर जी से मंगल आशीर्वाद

आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को कोलकाता महानगर स्थित बेलगाछिया पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज ससंघ से पूर्वांचल दयोदय गौ सेवा फाउंडेशन, कोलकाता की टीम ने मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल दयोदय गौ सेवा फाउंडेशन की गौशाला का शुभारंभ गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से वर्ष 2019 के जून माह में किया गया था। BSF द्वारा तस्करी से बचाई गई गौमाताओं की सेवा हेतु यह प्रयास प्रारंभ किया गया, जो आज समाज के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में 850 से अधिक गौमाताओं की सेवा इस गौशाला में की जा रही है।

आज गौसेवा विषयक चर्चा हेतु फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री विनोद जी कला, महामंत्री श्री पवन जी सरावगी, कार्यकर्ता श्री अनंत जी जैन, श्री अजय जी सरावगी, श्री महावीर जी जैन एवं संयोजिका श्रीमती नेहा जैन बड़जात्या विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुनिवर श्री प्रमुख सागर जी महाराज से गौसेवा के विस्तार हेतु आशीर्वचन प्राप्त हुए एवं समाज में जीवदया के प्रति जनजागृति लाने के लिए 17 अगस्त 2025 को एक विशेष आयोजन की अनुमति ली गई।

यह भेंट न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रही, बल्कि जीवदया की दिशा में कार्यरत समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुई।

टीम
पूर्वांचल दयोदय गौसेवा फाउंडेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here