दीक्षाथी ममता सेठी का अभिनन्दन एवं छोल भराई कार्यक्रम का आयोजन

0
4

गुवाहाटी: पचार (राजस्थान) निवासी गुवाहाटी(दिसपुर) प्रवासी श्रीमती ममता देवी सेठी धर्मपत्नी स्व. मनोहर लाल सेठी आगामी 16 मार्च को नेमगिरी के बंडा (म.प्र.) मे विराजित आचार्य श्री 108 दयासागर महाराज के कर कमलों से जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण करने जा रही है। जिसकी अनुमोदना हेतु शुक्रवार को फैंसी बाजार स्थित श्री दि. जैन(बडा़) मंदिर के ए.सी.हॉल में प्रात: 7:00 बजे अभिनन्दन एवं छोल भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने वैराग्य की अनुमोदना करते हुए पुण्यार्जन किया। इससे पूर्व दीक्षार्थी ममता दीदी गुरुवार को पांडू ,मालीगांव, रिहाबाडी़ जैंन मंदिर पहुंची । जहां दीक्षार्थी ने श्रीजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात संध्या:7:30 बजे पान बाजार स्थित पदम चंद पाटनी के निवास स्थान मे दीक्षार्थी का पचार युवा मंच (गुवाहाटी) द्वारा सामूहिक अभिनंदन एवं छोल भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। तत्पक्षात मंच के ताराचंद ठोलिया ने दीक्षाथी का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के लोगों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन कराने में पचार समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। यह जानकारी मंच के प्रचार प्रसार संयोजक सुनील कुमार सेठी द्वारा दी गई है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here