श्री संपादक महोदय प्रेस विज्ञप्ति
दीक्षार्थियों की भव्य बिंदोरी एवं गोद भराई समारोह धूमधाम से संपन्न
कोटा, 22 फरवरी 2025: श्री दिगंबर जैन मंदिर, महावीर नगर विस्तार योजना में दीक्षार्थियों की भव्य बिंदोरी एवं गोद भराई समारोह अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। आचार्य श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित इस पावन आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु सहभागी बने और इस शुभ अवसर के साक्षी बने।
बिंदोरी यात्रा का भव्य आयोजन
परंपरागत रूप से दीक्षा से पूर्व आयोजित होने वाली बिंदोरी यात्रा की शुरुआत श्री दिगंबर जैन मंदिर, महावीर नगर विस्तार योजना से हुई। यह शोभायात्रा शिव ज्योति स्कूल, हनुमान मंदिर, संतोषी नगर चौराहा, तिलक स्कूल रोड, एलबीएस स्कूल रोड से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने पूरे मार्ग में दीक्षार्थियों का भव्य स्वागत किया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
दीक्षार्थियों की गोद भराई का शुभ अवसर
इस शुभ अवसर पर देवेंद्र भैया (सूरत), मीना देवी (उज्जैन) एवं प्रेमलता (इंदौर) की गोद भराई रस्म विधिपूर्वक संपन्न हुई। समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं ने इस पावन अनुष्ठान में भाग लिया और दीक्षार्थियों को मंगलकामनाएँ अर्पित कीं।
श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी
भव्य बिंदोरी एवं गोद भराई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। जैन समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं साधर्मी बंधु इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने। मंदिर समिति, स्थानीय समाजसेवियों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल
मंदिर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं, सेवकों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ हरसोरा एवं महामंत्री पारस जैन ने बताया कि इस अवसर पर समाज में भारी उत्साह देखने को मिला। साथ ही, उपाध्यक्ष संजय जेठानीवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, प्रकाश पाटनी, ललित कुमार लूंगा, महेंद्र लाम्बवास, कैलाश जेठानीवाल, जिनेंद्र जैन, रोहित खटोड़, अंकुश ठग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन ने समाज में एकता, श्रद्धा और समर्पण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।