*दीक्षा पूर्व दीक्षार्थियों की गोद भराई की रस्म बड़े उत्साह के साथ हुई इंदौर

0
4

तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में भावी दिक्षार्थीयो की गोद भराई सम्पन्न हुई आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि तीर्थंकरों के बताए मार्ग पर चलकर आत्म कल्याण करने और अपना मोक्ष मार्ग प्रशस्त करने का संकल्प संजोए जैनेश्वरी दीक्षा अंगीकार करने की और अग्रसर सात दीक्षार्थी ब्रह्मचारी भैया एवं बहनों की गोद भराई की रस्म ऋषभ सभागृह आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में बड़े ही भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम गोद भराई का सोभागय साधना भुपेंद्र जैन, मुक्ता राजेश जैन दद्दू, सुनीता नरेंद्र नायक परिवार एवं सभी समाज जन द्वारा भक्ति संगीत के साथ गोद भराई की गई। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सभी दीक्षार्थियों की भव्य जेनेश्वरी दीक्षा आगामी 2 नवंबर रविवार को इंदौर नगर तीर्थ क्षेत्र गोमटगिरी में परम पूज्य आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज संसघ के कर कमलों से संपन्न होगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here