दिगंबर संत धन दौलत चेहरा मकान नहीं देखते भक्त की भक्ति को देखते हैं प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज

0
2

दिगंबर संत धन दौलत चेहरा मकान नहीं देखते भक्त की भक्ति को देखते हैं
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश 9 जनवरी शुक्रवार 2026 दिगंबर जैन संत निवास में प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
दिगंबर संत जब भी देखते हैं श्रावक की भक्ति को ही देखते हैं धन दौलत उसका बंगला उसका चेहरे को कभी नहीं देखते उससे कोई मतलब नहीं होता
दिगंबर संत तो भक्त की समर्पण भावना को देखते हैं भक्त संत के प्रति कितना स्नेह आत्मसमर्पण करता है जितने भी बड़े-बड़े पैसे वाले होते हैं वह अपने धन का सदुपयोग जिनालय वैदि प्रतिष्ठा पंचकल्याण महोत्सव करके पुण्य इकट्ठा करते हैं इस पुण्य के प्रभाव से धन लक्ष्मी उसके घर पर एक दासी बनकर रहती है
गुरु ने यह भी बताया की दिगंबर संत भक्त व परिवार को आशीष मिलना है सबसे बड़ा मुनि धन बताया
धनलक्ष्मी तो नश्वर है कभी भी समाप्त हो सकता है पुण्य होने पर चला गया धन भी वापस लौटकर उसके पास आ जाता है
मुनि ने यह भी बताया की जिनवाणी का ज्ञान प्राप्त करने वाला मनुष्य संसार में सुखी रहता है कभी संसार में भटकता नहीं है दुख दर्द सदैव जीव से दूर रहते हैं
अपार भक्तों ने जैन संत की जय जयकार के जिनालय में नारे भी लगे
75 वर्षीय जयकुमार जैन ने बताया कि ऐसे संतो के प्रवचन सुनने का लाभ पहली बार हमारे गांव को मिला है धन्य है ऐसे दिगंबर संत

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here