दिगंबर साधु प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज की कैश लोच संपन्न हुई

0
6

ग्राम पहाड़ी जिला कटनी मध्य प्रदेश
29 दिसंबर रविवार 2024
पूज्य ,प्रवचन केसरी, मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज जी ने पहाड़ी निवार जिला कटनी में किया केशलोंच मुनि श्री ससंघ वर्तमान में यहीं विराजमान हैं नए मन वर्ष में गुरुदेव का आशीर्वाद हम सभी भक्तों को मिलेगा, आप भी गुरुदेव के दर्शन करके अपना जीवन सफल कर सकते हैं,,, 🙏🙏🙏 यहां से दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बिलहरी सिर्फ 15 किलोमीटर दूरी पर है, दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बहोरीबंद लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर है, दोनों ही क्षेत्र अति प्राचीन हैं यहां की जिन प्रतिमाएं बड़ी ही मनोज्ञ हैं दर्शन जरूर करें , 🙏 🙏 🙏 कटनी स्टेशन सिर्फ 15 किलोमीटर दूरी पर है , इन क्षेत्रों के दर्शन करके एवं गुरुदेव के दर्शन करके नया वर्ष प्रारंभ करके अपने जीवन को सफल बनाएं नव वर्ष पर जो भक्त गुरु का आशीष प्राप्त करते हैं पूरा वर्ष मंगलमय ही निकलता है, जय जिनेंद्र,
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here