दिगंबर मुद्रा एक मिट्टी की प्रतिमा भी सामने आ जाए तो उसे नमोस्तु कर लेना

0
92

प.पू. प्रवचन केसरी मुनिश्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता
29 मई बुधवार 2024
सिहोरा मध्य प्रदेश दिगंबर जैन जिनालय में
समाज अध्यक्ष श्री मान सुधीर जी जैन के घर पर आहार चर्या संपन्न हुई मुनिश्री के चरणों में सकल दिगंबर जैन समाज ने श्रुत पंचमी महोत्सव कार्यक्रम के लिए श्रीफल भेंट किये
मुनिश्री ने अपने मंगल प्रवचन में कहा है कि दिगंबर मुद्राधारी एक मिट्टी की प्रतिमा भी आपके सामने आ जाए तो उसको भी नमोस्तु कर लेना दिगंबर मुद्रा का सपने में भी अनादर मत करना क्योंकि जो दिगंबर मुद्रा का अनादर करता है वह दिगंबर साधु होकर की मिथ्यादृष्टि है, दिगंबर मुद्राधारी साधकों का कभी भी अनादर नहीं करना चाहिए, जो साधु होकर भी साधु का सम्मान ना कर पाए तो वह साधु कैसा⁉️वह नाम मात्र का साधु है, पुण्य से उसका नाम चल रहा है, लेकिन जिस दिन पापकर्म का उदय आएगा तब वह तड़प तड़प करके रोएगा, दिगंबर साधु के दर्शन करने तड़पेगा इसलिए दिगंबर साधु का हमेशा सम्मान करते रहना इसी में कल्याण है🙏🏻
मुनि ने यह भी बताया पंचम काल है
हर गृहस्ती के घर में किसी ने किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही है
उनसे बचने के लिए उन्हें धर्म के प्रति सतत होकर भक्ति करनी होगी
धर्म की क्रियो से सभी आने वाली परेशानियां समाप्त हो जाती है
एक बार भक्ति करके जरूर देखें
सब मुनि ने अपने मंगल प्रवचन में बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here