,दिगंबर जैन बिसपंथ समाज द्वारा चिकित्सा शिविर में 131 रोगियों की जांच कर औषधियों वितरण की वितरण की
नैनवा 7 जुलाई बुधवार जिला बूंदी
सबसे पहले डॉक्टर द्वारा भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्वल का समारोह प्रारंभ हुआ समारोह की अध्यक्षता कमल कुमार जी मारवाड़ा मुख्य अतिथि नाथू लाल जैन मोडीका विशेष अतिथि देवेंद्र जैन एडवोकेट संरक्षक जैन समाज अध्यक्ष प्रमोद जैन शाह आदि सभी अतिथियों डॉक्टरों रामचंद्रन श्रीमती ज्योति जैन डॉ विवेक पारीक नीमच आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश दांत विशेषज्ञ को तिलक माला साल प्रशस्ति पत्र भेट कर जोरदार स्वागत सम्मान किया
दूर-दूर गांव से देहात से कई लोगों ने पहुंचकर शिविर में लाभ लिया
समाज सेवी भवानी सिंह सोलंकी समाज के प्रकाश जैन बाबा द्वारा स्वागत सम्मान किया गया
इस अवसर पर चिकित्सा शिविर में में पूर्ण सहयोग करने पर समाज द्वारा महावीर सरावगी का समाज द्वारा सम्मान तिलक माला दुपट्टा भेट सम्मान किया
इस समारोह में समाज के विनोद कुमार जैन मारवाड़ा मोहनलाल जैन मारवाड़ा पुखराज ओसवाल कैलाश गर्ग पारस बरमुंडा महेंद्र सेठी प्रवीण सरावगी अविनाश सरावगी अमित शर्मा ज्ञान चंद्र हरसोडा चंद्रप्रकाश मोडीका टोनी जैन अमित शर्मा विकास जैन मोडीका
शिविर का संपूर्ण संचालन विनोद कुमार जैन सरावगी बनी द्वारा किया गया
निशुल्क शिविर में बेंगलुरु से आए डॉक्टर रामचंद्र हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन द्वारा कैंप में 55 रोगियों की
जांच कर एम आर आई देखकर दवाइयां दी
डॉक्टर विवेक नीमच जी द्वारा
₹40 की जांच कर चार रोगियों की ऑपरेशन की सलाह दी
दांत रोगी दंत रोग के डॉक्टर योगेश द्वारा 36 लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क औषधि वितरण की
शिविर में जांच करने आए सभी महिला पुरुषों को समाज द्वारा पेयजल चाय नाश्ता आदि उपलब्ध कराया गया
शिविर समापन पर सभी डॉक्टर शाबान ने समाज का आभार व्यक्त किया बहुत अच्छा चिकित्सा शिविर लगा काफी लोगों को शिविर लगने से लाभ हुआ
महावीर कुमार जैन सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha