दिगंबर जैन सोशल ग्रुप वर्धमान हेल्पलाइन के सम्पन्न हुए चुनाव हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किए गए। चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से पूर्ण हुई, जिसमें समाजजनों की एकमत राय से अध्यक्ष पवन सोगानी ,नीता सोगानी, सचिव अरविन्द जैन ,संगीता जैन तथा कोषाध्यक्ष निरंजन छाबड़ा, सीमा छाबड़ा को निर्वाचित किया गया।
चुनाव के दौरान उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि नवीन कार्यकारिणी समाजसेवा, सहयोग एवं जनकल्याण के कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करेगी।












