दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर सहित विभिन्न संस्थाओं की अगुवाई में ब्लड डोनेशन एवं मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

0
2

फागी संवाददाता

जयपुर शहर में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर, एंबीशन किड्स एकेडमी एवं इंटरनल हॉस्पिटल, सांगानेर जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में श्योपुर रोड स्थित एंबीशन किड्स परिसर में ब्लड डोनेशन एवं मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर के नव नियुक्त राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं शाबाश इंडिया के प्रधान संपादक राकेश गोदीका तथा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर के अध्यक्ष एवं अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ एम एल जैन ” मणि ” – डॉ शांति जैन ” मणि “तथा इटर्नल हॉस्पिटल सांगानेर के निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुप्रिय जैन के संयुक्त कर कमलो से संपादित हुआ,इस शिविर में लगभग 311 मरीजों ने लाभ उठाया तथा 29 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। इससे पूर्व संस्थान अध्यक्ष एवं अन्तरराष्ट्रीय वरिष्ठ होम्योपैथ डॉ एम एल जैन ” मणि ” एवं तीर्थंकर ग्रुप के सचिव सुरेश गंगवाल द्वारा अतिथियों को तिलक, माला, साफा और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के संयोजक संदीप जैन ने बताया कि इस शिविर में इटरनल हॉस्पिटल के सीनियरकार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुप्रिय जैन के अतिरिक्त डॉ अभिषेक गोयल, डॉ दिवांशु खटाना, डॉ दीपाली जैन आदि विशेषज्ञों ने भी अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की तथा शिविर में ई सी जी ,ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई तथा आंखों की निशुल्क जांचे भी की गई कार्यक्रम में उपाचार्या अनीता जैन ने बताया कि इस शिविर में एंबीशन किड्स एकेडमी के सभी विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण चेकअप की व्यवस्था भी की गई तथा इसके अतिरिक्त एंबीशन किड्स एकेडमी के अभिभावकों, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों और उनके परिवार जनों ने भी इस शिविर में बढ़-कर कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग किया। इससे पूर्व शिविर काअवलोकन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री सुनील बज एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश बडजात्या एवं ब्लड डोनेशन केम्प के मुख्य समन्वयक श्री दर्शन बाकलीवाल, अपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एस एल जैन ” पंकज ” , सुरेश बाकलीवाल, डा श्रेय जैन आदि गणमान्य व्यक्तियों ने किया एवं आयोजकों की इस पुण्य कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना की। प्राचार्या डॉ अलका जैन ने बताया की रक्तदान शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को आयोजकों की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here