दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर के तत्वावधान में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

0
36

फागी संवाददाता

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर के सदस्यों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक पेड,पौधे लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया, कार्यक्रम में अधिकांश बुजुर्ग सदस्यों ने घरों पर आम,नीम,अशोक,जामुन,हार श्रंगार, ऐलोविरा, तुलसी,बीलपञ आदि के पेड-पौधे लगाये।सभी सदस्यों ने इस कार्य को प्राथमिकता पर किया।फेडरेशन इन्दौर के संचालक मंडल के सदस्य डां मनीष-डां अलका जैन ने यह कार्य अपने स्कूल ऐम्बीशन किड्स ऐकेडमिक परिसर,श्योपुर रोड पर स्कूल के बच्चों के साथ किया।सभी बच्चों ने पौधे लगाये। ग्रुप अध्यक्ष डा.एम.एल जैन “मणि”-डां शान्ति जैन “मणि ने भी अशोक व बिलपञ का वृक्ष लगाया ।सचिव श्री सुरेश-आभा गंगवाल ने भी पौधे लगाये । वयोवृद्ध श्रीमति मोहिनी देवी ने अस्वस्थ होने के बावजूद भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुये 85वर्ष की आयु में भी पौधारोपण कर कई पौधे लगाये।तीर्थंकर ग्रुप के सभी सदस्य 60से90वर्ष की आयु के होने के बावजूद भी इस राष्ट्रीय कार्य को करना नहीं भूले व आगे भी इनकी देखभाल व संरक्षण का संकल्प लिया कार्यक्रम बाद ग्रुप अध्यक्ष डा मणि ने सभी सदस्यों का आह्वान किया व कहा कि सभी सदस्यों को कम से कम एक पेड अवश्य लगाना चाहिए व उसके संरक्षण का दायित्व भी उठाना होगा,इससे पर्यावरण शुद्ध होगा व बढते तापमान पर रोक लगेगी। कोषाध्यक्ष पारसजी लुहाडिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here