दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप पिंकपर्ल ग्रुप का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

0
104

फागी संवाददाता

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप पिंकपर्ल जयपुर की नयी कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं बणी – ठणी टोली कार्यक्रम गणगौर की थीम पर होटल ग्रैंड मैपल सीतापुरा में सानंद सम्पन हुआ ,समारोह में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल जैन, अध्यक्ष श्री रमेश बड़जात्या, महासचिव श्री निर्मल संघी, कोषाध्यक्ष श्री पारस जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री सुरेंद्र पांड्या, श्री यशकमल अजमेरा, राष्ट्रीय परामर्शक श्री नवीन जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अतुल बिलाला की गरिमामय उपस्थिति रही एवं समारोह के मुख्य अतिथि अशोक जी – लता जी पाटनी, दीपप्रज्जवलनकर्ता दुष्यंत जी – निर्मला जी, एवं गिफ्ट पुण्यार्जक श्री आर के – अनुराग पाटनी रहे ,शपथ ग्रहण समारोह में नवीन कार्यकारणी अध्यक्ष मुकेश-राजुल पाटनी, सचिव अनिल – भावना जैन, कोषाअध्यक्ष पवन – रूची सेठी, उपाध्यक्ष विमल – अंजु सेठी, सहसचिव अरविन्द-अनुपमा बिलाला, एवं कार्यकारणी सदस्यो में सुरेंद्र सोगानी, प्रकाश लुहाड़िया, मनीष पाटनी, नितेश काला, अमित गोधा, राजकुमार सोगानी ने अपने पद की शपथ ली | इस शपथ सत्र के पश्चात बणी – ठणी टोली द्वारा राजस्थानि गणगौर थीम पर कार्यक्रम एवं डीजे डांस मस्ती का आयोजन हुआ जिसके कार्यक्रम सयोंजक अमित-टीना गोधा, नितेश-पूनम काला, अनुराग-नीलम पापड़ीवाल रहे ,ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष विनय-नीलम सोगानी, संरक्षक सुरेश-सरोज बिलाला, पूर्व अध्यक्ष मनीष-सुरभी सोगानी, निर्वर्तमान अध्यक्ष राजेश-विनीता चौधारी ने सभी का स्वागत किया और नई कार्यकारणी को अपनी मंगलमय शुभकामनाये दी |

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here