2 जनवरी 2025 गुरुवार,दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप लेडीज़ यूनिटी ग्रुप कोटा ने मनाया नव वर्ष मिलन समारोह अध्य्क्ष मधु शाह ने बताया कि नव वर्ष मिलन समारोह में सभी का जीवन मंगलमय , धार्मिकमय हो सूक्ष्म जीवों की रक्षा हो, प्रत्येक प्राणी की सुरक्षा एवम शांति मय हो ऐसी भावना के साथ चौसठ रिद्धि विधान, धार्मिक ज्ञानवर्धक हाउजी धार्मिक गेम एवम धार्मिक प्रश्न मंच के साथ मनाया।
सचिव कविता दुगेरिया एवम संगीता शैलेंद्र
उपाध्यक्ष मृदुला जैन कोषाध्यक्ष सुनीता सामरिया एवम संगीता रावका ने जानकारी दी कि
पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी प्रातः शान्तिधारा एवम दोपहर विधान अन्य कार्यक्रम का आनंद लिया ।
पूजन विधान में
41 महिलाओं ने बड़े ही भक्तिभाव से आनंद लिया। पारस जैन, जे के जैन ,संजय, दुगेरिया, रविंद्र रावका, शैलेन्द्र ,जयदीप अनोपडा, हेमंत निरखि, संजय सिंह, अजय पांड्या,विकास लुहाड़िया, रूपेश , रानी, सीमा, सोनिया, रेणु, चन्दन, शालिनी, कामिनी, अनिता पाटोदी, स्नेह लता विभा, प्रीति, स्वाति रजनी, आदि सदस्यो ने नव वर्ष पर मिलन पर भगवान महावीर के सिद्धांतों अनुसार धार्मिक आयोजन करने की सराहना की।
विधान शास्त्री हेमंत एवम संगीतकार सौरभ द्वारा बहुत ही मधुर स्वरों में करवाया गया।
नसियां जी के अध्य्क्ष जम्बू सर्राफ एवम कमेठी ने नव वर्ष पर अन्य पार्टियां नही करके धार्मिक आयोजन करने की सराहना की एवम अनुमोदनां की
मधु शाह
अध्यक्ष