फागी संवाददाता /जयपुर
जयपुर शहर में आज प्रातः 9:30 बजे पिंजरापोल गौशाला में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप नवकार एवं मीना जैन मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री राजमल जी जैन की पुण्य स्मृति पर पिंजरापोल गौशाला में गो सेवा कार्यक्रम में मूक प्राणियों गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया कार्यक्रम एस .एफ. एस जैन मंदिर मानसरोवर के महामंत्री शोभागमल जैन एवं जैन महासभा के प्रति निधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नवकार के अध्यक्ष मोहन लाल गंगवाल, एवं मीना देवी जैन मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, श्री दिगंबर जैन महा समिति मानसरोवर संभाग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शाह, लोकेश सोगानी, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एसएफएस मानसरोवर के महामंत्री, सौभाग मल जैन अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा परिषद के परम संरक्षक सतीश चंद जैन नवकार ग्रुप के श्री महावीर प्रसाद, श्रीमती प्रेमलता सेठी, श्रीमती रतन सोगानी, ज्ञानचंद गंगवाल एवं समाज के अन्य सम्माननीय लोगों ने सहभागिता निभाते हुए उपस्थिति हुए कराई कार्यक्रम में नवकार ग्रुप के अध्यक्ष मोहनलाल गंगवाल ने बताया कि मीना देवी ट्रस्ट द्वारा साल में अनेक सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें गौ सेवा, एवं रक्तदान शिविर का विशेष कार्यक्रम रखा जाता है जो साल में समय समय पर कई दफा किया जाता है।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान