दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर “मेन” ने पर्युषण पर्व पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

0
47

जबलपुर, 2 सितंबर, 2025: पर्वधिराज पर्युषण पर्व के पावन अवसर पर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर “मेन” ने विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें जैन समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रोचक प्रश्न पिटारा कार्यक्रम का आयोजन

यह आयोजन 31 अगस्त की रात को संगम कॉलोनी स्थित संत भवन में हुआ। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनय जैन और श्रीमती अनीता जैन ने “रोचक प्रश्न पिटारा” कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रश्न पूछने पर उत्तर के लिए दर्शकों के मध्य माइक लेकर पहुंचने का कार्य किया सचिन एवं प्रशांत जी ने। यह कार्यक्रम इतना सफल रहा कि रात 12:30 बजे तक सभागार खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों के लिए रोचक प्रश्न और गीत-संगीत शामिल थे। 40 विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप लालू जैन एवं मंदिर समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

जैन भजन प्रतियोगिता में दिखा जैन धर्म के प्रति समर्पण

कार्यक्रम के दूसरे चरण में, 1 सितंबर को डी.एन. जैन बोर्डिंग मंदिर परिसर में एक जैन भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन व निर्देशन इंजीनियर विकास जैन और श्रीमती शिखा जैन ने किया। इसमें 100 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मंच संचालन की भूमिका श्रीमती आभा जैन (ज्वाइंट डिप्टी कमिश्नर, जीएसटी) ने निभाई।

विजेताओं के नाम

* प्रथम स्थान: श्रीमती आकांक्षा जैन
* द्वितीय स्थान: श्री आशीष जैन
* तृतीय स्थान: श्रीमती नम्रता जैन
निर्णायक की भूमिका में थीं श्रीमती प्रतिभा वर्मा, पल्लवी फाटक एवं नीतू अमला।
इन दोनों कार्यक्रमों के प्रायोजक थे प्रशांत प्रियांशी जैन, गोपाल अर्चना जैन एवं विकास शिखा जैन।

इन सफल आयोजनों के लिए, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर “मेन” के संस्थापक अध्यक्ष आजाद सीमा जैन, अध्यक्ष श्री मुल्कराज बादशा और श्रीमती अंजलि बादशा, निर्वतमान अध्यक्ष योगेश सीमा जैन, संजय सिंघई, देवेश सोधिया, प्रशांत जैन समेत सभी ग्रुप पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रेसरिलीज के माध्यम से दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री नितिन जैन और जबलपुर “मेन” के मीडिया प्रभारी श्री संजय सम्यक द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।

सादर✍️ प्रकाशनार्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here