राजेश जैन दद्दू
शपथ अनुष्ठान पर्व*
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का शपथ अनुष्ठान पर्व आज दिनांक 30 मार्च रविवार को श्री राजाराम रिसोर्ट उज्जैन में प्रदेश भर के पदाधिकारियों की महंती उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,उज्जैन आलोट के सांसद अनिल जी फिरोजिया उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा एवं फेडरेशन सदस्यों की गरिमामय में उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समारोह की प्रमुख अतिथि फेडरेशन कि शिरोमणि संरक्षिका पुष्पाजी कासलीवाल समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका , राष्ट्रीय महासचिव श्री विपुल बांझल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला अमित कासलीवाल सुशील पांड्या सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्नेहलता श्रवण सोगानी, दीप प्रज्ज्वलन कर्ता डॉ.सी.के. ललिता कासलीवाल थे। कार्यक्रम का संचालन जम्बु धवल एवं प्रियंका विनायका ने किया। स्वागत भाषण उज्जैनी मेन ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप पांड्या ने दिया। शपथ अधिकारी श्री हंसमुख जी गांधी ने फेडरेशन के लगभग 400 राष्ट्रीय पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई, जिसमें प्रमुख रूप से हमारे उज्जैन के देवेंद्र कांसल को राष्ट्रीय अध्यक्ष, विनय जैन जबलपुर को राष्ट्रीय महासचिव एवं उज्जैन के हमारे युवा साथी श्री अश्विन कासलीवाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं नवीन जैन को उज्जैन रीजन अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई। इसके साथ ही हमारे ग्रुप के साथी जंबु नीता धवल , वीरबाला कासलीवाल स्नेहलत सोगानी , ललिता कासलीवाल ,प्रदीप झंझरी , नितिन डोसी, दिलीप सोगानी संजय जैन दादा, विपिन पाटनी , प्रशांत जैन एवं आशीष कासलीवाल ने भी शपथ ग्रहण की।
समारोह के पूर्व ग्रुप के युवा साथियों ने बहुत ही शानदार वेशभूषा के साथ सभी अतिथियों का ढोल ढमाके के साथ भाव भीना स्वागत किया। समारोह के संयोजक जम्बू नीता धवल , नवीन – संगीता जैन , प्रदीप प्रीति झांझरी एवं नितिन मोनिका डोसी थे ।कार्यक्रम के अंत में ग्रुप के सचिव अनिल जैन सीमेंट ने आभार व्यक्त किया।
भोजन अवकाश के पश्चात प्रथम कैबिनेट मीटिंग का आयोजन नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कांसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें अनेक पदाधिकारीयों ने अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये। कैबिनेट मीटिंग में मेन ग्रुप की ओर से सभी पदाधिकारीयों को फोल्डर दिए गए।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha