राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का शपथ ग्रहण समारोह ‘मैं से हम की यात्रा’ रविवार, 30 मार्च गुड़ी पड़वा पर उज्जैन में होगा। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र विमला कांसल, राष्ट्रीय महासचिव विनय अनिता जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन रूचि कासलीवाल को फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका एवं शपथ अधिकारी पुष्पा कासलीवाल द्वारा पद एवं फेडरेशन के दायित्व की शपथ दिलाई जाएगी। दद्दू ने कहा कि
कार्यक्रम संयोजक प्रदीप झांझरी एवं जम्बू जैन धवल ने बताया कि 30 मार्च, रविवार को राजाराम रिसोर्ट, चिन्तामण रोड उज्जैन पर प्रातः 9ः30 बजे ध्वजारोहण से समारोह का शुभारंभ होगा। तत्पश्चात शपथ अनुष्ठान पर्व प्रातः 10ः10 बजे से प्रारंभ होगा। केबिनेट सभा दोपहर 1ः30 बजे होगी। मंच गौरव मुख शिरोमणि अतिथि मध्यप्रदेश के जन प्रिय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुख अतिथि अनिल फिरोजिया सांसद, अनिल जैन कालूहेड़ा विधायक, मुख्य अतिथि स्नेहलता श्रवण सोगानी, विशिष्ठ अतिथि मनीष सपना गोधा, गौतम शाह पूर्व महापौर अहमदाबाद रहेंगे। ध्वजारोहण आर. के. मैना जैन, गिरीश सोनम जैन गिन्नी ग्रुप, चित्र अनावरणकर्ता राजेश कल्पना लॉरेल, चित्र अनावरणकर्ता डॉ. सी. के. ललिता कासलीवाल, दीप प्रज्जवलकर्ता अनिल माधवी शाह, मुकेश रश्मि बाकलीवाल, राजेन्द्र संगीता जैन, समन्वयक राजकुमार पवन पाटोदी रहेंगे। वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कल्पना विनायका समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह के आयोजक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप उज्जयिनी ’मेन’ के अध्यक्ष प्रदीप कीर्ति पाण्ड्या, सचिव अनिल अलका जैन, कोषाध्यक्ष आशीष नीतू जैन, संयोजक जम्बू नीता जैन धवल, प्रदीप प्रीति झांझरी, नवीन संगीता जैन, नितिन मोनिका डोसी रहेंगे। राष्ट्रीय महासचिव विपुल नीलम बांझल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल नीलिमा बिलाला ने अनुष्ठान विधान में पधारकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha