मनोनीत हुए
इंदौर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र कांसल ने परम गुरुभक्त जिनशासन के सेवक राजेश जैन दद्दू को मिडिया प्रभारी मनोनीत किया। दद्दू के मिडिया प्रभारी बनाए जाने से समाज में खुशी की लहर। मनोनीत होने पर फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष मंयक जैन समाजिक सांसद के महामंत्री सुशील पांड्या महासभा के टीके वेद, इंटरनेशनल समाज सेवी हंसमुख गांधी वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लारेल, राजीव जैन बंटी, प्रदीप बडजात्या अनिल जेनको डीके जैन डीएसपी छत्रपति नगर के अध्यक्ष भुपेंद्र जैन श्री फल न्यूज की सपदिका रेखा जैन परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन सिमा रावत आदि समाज जन ने खुशी जाहिर कर बंधाई दी ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha