13 जनवरी, 2024को दिगम्बर जैन फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष “जैन रत्न” आदरणीय श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल की 76 वीं जन्म जयंती के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर के सदस्यों द्वारा दुर्गापुरा गौशाला ,जयपुर में गायों को हरा चारा,गुड,केले,गाजर,व कई सब्जियां खिलाई व कबूतरों आदि को दाना पानी की व्यवस्था की तथा आगन्तुक सदस्यों को सचिब महोदय द्वारा नाश्ता-चाय का प्रबन्ध किया गया कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय होम्योपैथी डाक्टर एवं संस्था अध्यक्ष डां एम एल जैन ” मणि ” ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान