दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का स्थापना दिवस मनाया गया। राजेश जैन दद्दू

0
1

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का स्थापना दिवस मनाया गया।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 31 वां स्थापना दिवस सारे देश में जोर शोर से मनाया गया l फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इंदौर में कीर्ति स्तंभ, महावीर ट्रस्ट परिसर में दि. जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर रीजन द्वारा भव्य समारोह आयोजित किया गया। रीजन अध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित इस समारोह मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश विनायका सहित सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं पूर्व रीजन अध्यक्षों का बहुमान कर सम्मान किया गया.। समारोह के शुभारंभ में ध्वज वंदन एवं दीप प्रज्वलन अमित कासलीवाल आर. के जैन, भूपेंद्र जैन सहित सभी सम्माननीय अतिथियों ने कियाl बड़ी संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों को फेडरेशन की विचारधारा एवं कार्य प्रणाली के संबंध में बाहुबली पांड्या एवं हेंसल पहाड़िया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.।
कार्य क्रम के संयोजक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर नगर, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप प्लेटीनम एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एक्सीलेंट थे,इस अवसर पर हंसमुख गांधी कमलेश कासलीवाल सुशील पांड्या हेमचंद्र झांझरी प्रदीप गंगवाल संजय अहिंसा संजय कासलीवाल आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अलका जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन रीजन सचिव श्री संजय पापड़ीवाल ने माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here