दिगंबर जैन सामाजिक संसद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल का भव्य सम्मान; किया राजेश जैन दद्दू इंदौर

0
3

दिगंबर जैन सामाजिक संसद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल का भव्य सम्मान; किया
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
‘ दिगंबर जैन सामाजिक संसद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विनय जी बाकलीवाल का आज विश्व जैन संगठन एवं जिनशासन एकता संघ द्वारा भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
विश्व जैन संगठन और जिनशासन एकता संघ के मयंक जैन राजेश जैन दद्दू ओम् पाटोदी पारस जैन एडवोकेट एवं प्रतिनिधियों ने श्री बाकलीवाल का अभिनंदन किया। सदस्यों ने उनके मिलनसार व्यक्तित्व और समाज सेवा के प्रति उनके अटूट समर्पण जोश की सराहना की।
उपस्थित सभी वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि श्री बाकलीवाल का अनुभव और ऊर्जा समाज को नई दिशा प्रदान करेंगी। सदस्यों ने भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में समाज की संपत्तियों का संरक्षण और विकास होगा। इस दौरान समाजजनों ने अपनी अपेक्षाएं रखते हुए आग्रह किया कि सामाजिक संसद अब केवल एक संस्था न रहकर प्रत्येक जैन परिवार की मार्गदर्शक बने।
सम्मान से अभिभूत होकर श्री विनय बाकलीवाल ने अपनी भविष्य की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा:
“समाज का सर्वांगीण उत्थान एकता के सूत्र से ही संभव है। मेरा लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना और युवाओं को अपनी धर्म संस्कृति व संस्कारों से जोड़ना है।”
उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया:
संगठित शक्ति: समाज के सभी वर्गों और संस्थाओं को जोड़ कर एक मंच पर लाकर कार्य करना।
शिक्षा और स्वास्थ: मेधावी छात्रों और जरूरतमंद परिवारों के लिए विशेष योजनाओं का संचालन।
समाज के लिए एक अत्याधुनिक कम्युनिटी हाल का निर्माण करना

श्री बाकलीवाल ने विश्वास दिलाया कि उनके कार्यकाल में सामाजिक संसद ‘सेवा और समर्पण’ के नए आयाम स्थापित करेगी।
कार्यक्रम के अंत में जिनशासन एकता संघ के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया और श्री बाकलीवाल के सफल कार्यकाल की मंगल भावना भाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here