उज्जैन मध्य प्रदेश
21 मई मंगलवार 2025
उज्जैन लक्ष्मी नगर कॉलोनी दिगंबर जैन आदिनाथ शांतिनाथ महाराज जी द्वारा पंचामृत अभिषेक शांति
दिगंबर जैन संपन्न हुए
समाज नैनवा के सैष्टि
विनोद कुमार जैन मारवाड़ा शैलेंद्र जैन मारवाड़ा निर्मल जैन मोडीका
जैन गजट संवाददाता महावीर सरावगी पारस जैन बरमूडा ज्ञानचंद जैन अध्यापक मंच पर श्री फल भेट
कर निवेदन किया वर्षो योग के लिए निवेदन किया
गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के पटाधीश विशुद्ध सागर महाराज महाराज ने सभी को अपना आशीष देते हुए कहा नैनवा जैन समाज के दुसरी बार आने पर उन्हें वर्षा योग के लिए जरूर लाभ प्राप्त होगा
मुनि ने धर्म सभा को संबोधित में बताया मां की गोद में बेटा इस प्रकार सोता है जैसे स्वर्ग का सुख प्राप्त होता है अन्य किसी भी गोद में बेटे को ऐसा सुख कभी प्राप्त होता ही नहीं है बेटा बड़ा होकर मां की जितनी सेवा करें वह कम है माता ने इतने उपकार किए हैं जिन्हें जीवन भर मां की सेवा करें तो भी उपकार का कर्ज नहीं चुका सकता
आज शाम को मुनिश्री का बिहार जैन मंदिर से भोपाल के लिए प्रस्थान हुआ पूरा उज्जैन शहर गाजे बाजे से मुनि को विदा करने पहुंचा
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी